शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम रखौरा राजापुर और लहर्रा में आज सुबह करंट लगने से एक वृद्ध व बालक की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे ग्राम रखौरा राजापुर में मृतक प्रसादी पुत्र बद्री प्रसाद लोधी उम्र 63 वर्ष अपनी बहू के साथ खेत पर काम कर रहा था। उसी समय खेत में खुले पड़े तारों के संपर्क में वह आ गया जिससे उसे करंट लग गया। यह देख बहू उसे बचाने पहुंची तो वह भी करंट लगने से झुलस गई।
दोनों को घायल अवस्था में पिछोर लाया गया जहां प्रसादी लोधी ने दम तोड़ दिया जबकि बहू का इलाज जारी है। वहीं दूसरी घटना सुबह 6 बजे ग्राम लहर्रा में घटित हुई । जहां एक बालक उमेश पुत्र मानसिंह लोधी उम्र 12 वर्ष की बिजली के तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई।