कलेक्टर और एसपी ने पवा जलप्रपात पर देखी सुरक्षा व्यवस्था

शिवपुरी। जिले के कलेक्टर राजीव दुबे एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी ने आज पोहरी तहसील में स्थित पवा जलप्रपात (वाटरफॉल) का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम पोहरी मुकेश शर्मा सहित अधिकारीगण साथ थे। 

कलेक्टर श्री दुबे ने जलप्रपात पवा पर जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी को सुरक्षा के प्रबंध करने के साथ-साथ सर्तकता बरतने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पर्यटकों को लगातार संचेत किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पर्यटक स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाने एवं सुरक्षाकर्मी की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!