शिवपुरी। शहर के नपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल कुशवाह के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे वाले हरिओम राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि आखिरकार न्याय की जीत हुई। इससे बढक़र शर्मनाक बात क्या होगी कि जिसे शहर की जनता ने प्रथम नागरिक चुना उसी ने जनता के विश्वास पर कुठाराघात कर गरीबों के हक को मारने का कार्य किया।
लेकिन भगवान के यहां देर हैं और अंधेर नहीं तथा नपाध्यक्ष का यह पाप जनता के समक्ष आखिरकार उजागर हो गया। विदित हो कि नपाध्यक्ष कुशवाह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होने के बाद भाजपा नेता हरिओम राठौर लगातार सक्रिय रहे थे। वह श्री कुशवाह के विरूद्ध हाईकोर्ट में चल रहे प्रकरण में हरपेशी पर पहुंचते थे और उन्होंने श्री कुशवाह के खिलाफ अपने अभिभाषक को भी न्यायालय में पक्ष प्रस्तुत करने के लिए खड़ा किया था। श्री राठौर ने बताया कि नपाध्यक्ष की जमानत याचिका का वह विरोध करेंगे।