
जानकारी के अनुसार रात्रि मेें प्रसव पीड़ा के दौरान शशि ओझा पत्नि राजेश ओझा उम्र 30 वर्ष निवासी माता रोड़ बैराड़ हाल निवासी सिद्धेश्वर को माँ विद्या ओझा प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुॅची। पीडि़ता का आरोप है कि नर्स ने डिलेवरी के दौरान हॉस्पीटल मे पदस्थ नर्स नाइन खंान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नर्स नाइन खंान अपना आपा खो बैठी और पीडि़ता की माँ विद्या को सार्वजनिक तौर कूट दिया।
इस बात की शिकायत पीडि़ता ने आवेदन के माध्यम से कोतवाली में की जहॉ पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।