
जानकारी के अनुसार बीते रोज दीप्ति पत्नि राहुल जाटव अपने घर में अकेली थी, तभी आरोपी जीजा छोटा जाटव अपने दो अन्य साथियों के साथ कुटवारा में आया। आते से ही फरियादी महिला ने जीजा आवभगत की। पानी पिलाने के दौरान आरोपी जीजा छोटा जाटव की नियत फिसल गई और उसने अपने दोस्तों के सामने साली का हाथ पकड़ लिया।
जब महिला चिल्लाई तो आरोपी के दो अन्य साथियों ने घर को अंदर से बन्द कर लिया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे। इतने में महिला का पति आ गया और यह घटनाक्रम देखा। महिला के पति को देखकर जीजा छोटा जाटव अपने साथियों के साथ फरार हो गया। इस बात की शिकायत महिला ने पुलिस थाने इंदार में दर्ज कराई। जहाँ पुलिस ने आरोपी जीजा छोटा जाटव व अन्य दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।