उप-परिवहन आयुक्त निगम ने दो सवारी बसों को पकड़ा

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवपुरी से बैराड़ चलने वाली दो यात्री बसों को उपपरिवहन आयुक्त ग्वालियर संभाग ने आज बैराड़ से पकड़ा। जिन पर कार्यवाही के बाद बैराड़ थाने में बसों को रखवा दिया गया है। 
जानकारी के अनुसार उपपरिवहन आयुक्त अशोक निगम  को सूचना मिली कि शिवपुरी से बैराड़ चलने वाली बस क्रमांक एमपी 33 पी 0181 राज एक्सप्रेस और शीतला बस क्रमांक एमपी 33 पी 0187  को पोहरी से बैराड़ के  बीच ऐनपुरा पर पकड़ा। जिसमें राज एक्सप्रेस बस पर 2014 से टैक्स जमा नहीं करना पाया गया। वहीं शीतला बस पर परमिट नहीं मिलने पर यह कार्यवाही की गई। 

इस कार्यवाही की सूचना जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने उपपरिवहन आयुक्त को सूचना दी थी जिस पर यह कार्यवाही की गई।