शिवपुरी। जिले के कृषि उपज मंडी शिवपुरी में पदस्थ सचिव पर मंण्डी अध्यक्ष ने अभद्रता करने और गालीगलौच के आरोप लगाये है। इस बात की शिकायत मंडी अध्यक्ष ने आज जनसुनवाई मेें कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई में मंडी अध्यक्ष शंकर आदिवासी ने मंडी में पदस्थ सचिव रिजवान खांन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेने मंडी में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जिस पर अब में मंडी में गया तो मंडी में पदस्थ सचिव ने गालीगलौच कर जातिगत अपमान किया।
जब इस बात की शिकायत की तो मंडी उपाध्यक्ष कुशवाह द्वारा धमकाया जा रहा है कि तू सचिव का कुछ नहीं कर सकता। उसकी पहुॅच ऊपर तक है। मंडी अध्यक्ष का आरोप है कि मंडी सचिव रियाज अहमद खांन से मुझे जान का खतरा है। साथ ही मंडी सचिव ने कार्यवाही न होने पर भूख हडताल पर बैठने की धमकी दी है।
Social Plugin