शिवपुरी। पिछली जनसुनवाई में महिला सचिव ने सरंपच के अभद्रता करने के आरोप अपनी ही पंचायत सरपंच पर लगाए थे। आज जनसुनवाई में फिर महिला सचिव ने सरंपच पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि एसपी शिवपुरी को जब महिला सचिव जब शिकायत कर रही थी तो बार-बार बयान बदल रही थी इस कारण पुलिस को इस महिला के बयानो की रिकार्डिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार पिछली कुछ जनसुनवाईयों में ग्राम रातीकिरार में पदस्थ महिला सचिव पर ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी। जिसमें कुटीर बनाने के एवज में महिला सचिव पर पैसे मांगने जैसे आरोप लगाये थे। प्रशासन ने महिला सचिव पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जिसमें सत्यता पाये जाने पर महिला सचिव को जनपद पंचायत से नोटिस भी जारी हुआ है।
इस मामले में सरंपच भरत सिंह रावत का कहना है कि भ्रष्टाचार से घिरी महिला सचिव का मामना है कि उसकी शिकायत मेरे कहने पर ही ग्रामीणो ने कि इस कारण महिला सरपंच मुझ पर कुछ भी आरोप लगा रही है।
Social Plugin