आईएएस टॉपर सिद्धार्थ जैन को मिला एमपी केडर

शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार एवं मंगलम के नवनिर्वाचित संचालक अशोक कोचेटा के नाती आईएएस टॉपर (एआईआर 13) सिद्धार्थ जैन को मध्य प्रदेश केडर आवंटित किया गया है। आईएएस सिद्धार्थ जैन से जब यह पूछा गया कि मध्य प्रदेश में उनकी प्राथमिकतायें क्या होंगी तो उनका जवाब है कि भारत के हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश की समस्याओं को जानने के बाद ही वह इस सवाल का जवाब दे पायेंगे।

श्री जैन की ट्रेनिंग मंसूरी में 29 अगस्त 2016 से है। सिद्धार्थ जैन के आईएएस बनने पर उन्हें अनेक गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और पत्रकारों ने हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

फरीदाबाद के रहने वाले 23 वर्षीय सिद्धार्थ जैन का शिवपुरी से गहरा नाता रहा है। वह पत्रकार अशोक कोचेटा की भांजी डॉ. अनीता जैन और दामाद अरविन्द जैन के सुपुत्र है और शिवपुरी में वह अनेक अवसरों पर आए हैं। सिद्धार्थ आर्ईआईटी रूढक़ी से मैकेनिकल इंजीनियर हैं, लेकिन आईएएस बनने का फैसला उन्होंने अपने अंतकरण की आवाज के आधार पर किया है ताकि इंसान के रूप में वह अपने फर्ज का सार्थक और सही रूप से निर्वहन कर सके।

सिद्धार्थ जैन के आईएएस बनने पर उन्हें प्रदेश सरकार की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कोलारस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव, नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, मंगलम के सचिव राजेन्द्र मजेजी, जनपद पंचायत शिवपुरी के मु य कार्यपालन अधिकारी डीएम शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, दीपेन्द्र सिंह चौहान, संजीव बांझल, सेमुअल दास, लोकेन्द्र सेंगर, देवू समाधिया, नरेन्द्र कुशवाह, संजय बेचैन, भगवत शर्मा, विपिन शुक्ला, मनोज भार्गव, विकास दण्डौतिया, अशोक अग्रवाल, रोहित मिश्रा, केके चौबे, वीरेन्द्र चौधरी, उमेश भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, केदार सिंह गोलिया, विजय शर्मा, इस्लाम शाह, राहुल रावत, मोंटू तोमर, पत्रकार अभय कोचेटा, राजकुमार कोचेटा, समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र सांड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, नगर अध्यक्ष भानू दुबे, पार्षद मनीष गर्ग मंजू, अजय खैमरिया, नंदकिशोर राठी, डॉ. एमडी गुप्ता, डॉ. एचपी जैन आदि ने बधाई दी हैं।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!