
जानकारी के अनुसार शहर के फिजीकल चौकी अन्तर्गत रूपा पुत्री भगवानदास जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी करौंधी कॉलोनी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में मौका पाकर फॉसी पर झूल गई। यह खबर उसके बड़े भाई वीरेन्द्र जोशी को लग और उसने रूपा को बमुश्किल नीचे उतारा और तुरंत उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
परिजन रूपा को लेकर जिला चिकित्सालय में पहुॅचे जहॉ डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया यह ज्ञात नहीं हो पाया है।