शिवपुरी। शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में योग गुरू रघुवीर पाराशर के सानिध्य में चल रही नि:शुल्क योग कक्षा में देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशिक्षक मदन लाल आज आए और उन्होंने इस अवसर पर योग का महत्व बताते हुए इसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए वेहद उपयोगी बताया और प्रत्येक से योग कक्षा में भाग लेने की अपील की।
लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी स्टेडियम में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की रूचि से प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30 बजे तक नि:शुल्क योग कक्षा लगती है। जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग लेकर अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बना सकता है।
श्री गौतम ने बताया कि आज योग क्लास में क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक और देश के जाने माने ऑलराउण्डर रहे मदनलाल आए और उन्होंने योग गुरू रघुवीर पाराशर तथा योग के लाभार्थी महानुभावों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है तथा इससे स्वास्थ्य के अलावा रचनात्मकता और सकारात्मकता का व्यक्तित्व में विकास भी होता है।
Social Plugin