
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपेन्द्र जैन, संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग एवं उप संचालक, खेल एम. के. धौलपुरी के द्वारा सभी मंचासीन अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेज कर स्वागत किया।
खेल संचालक उपेन्द्र जैन द्वारा समस्त अतिथिगण एवं उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिवपुरी में प्रारंभ हो रही स्किल अकादमियों से युवाओं को ऑटोमोबाईल क्षेत्र एवं बैंकिंग के क्षेत्र में आज स्थापित अकादमियों के साथ-साथ इंदौर आदि स्थानों पर भी गहन प्रशिक्षण दिया जाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का अविनभ प्रयास किया जा रहा है।
इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधि केप्टन जगमोहन मेहता द्वारा बैंक के द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण एवं उनसे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में सभी को अवगत कराया एवं उपस्थित युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिक से अधिक सं या में जुडऩे के लिए प्रेरित किया।
आयसर कंपनी के प्रतिनिधि श्री ए.नंद कुमार द्वारा आयसर ऑटोमोटिव स्किल अकादमी के द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया उन्होंने भी सभी युवाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा रोजागार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री, माननीय श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा उपस्थित युवाओं को इन दोनों अकादमियों के शिवपुरी में स्थापित करने के महत्व को बताया एवं इस क्षेत्र के सभी युवाओ से खेल विभाग द्वारा उनकी उन्नति के लिए किये जा रहे प्रयासों का लाभ लेने के लिए उत्साहित किया।
उन्होंने कहां कि इन अकादमियों के माध्यम से अंचल के अधिक से अधिक युवक युवतियां लाभ प्राप्त कर व्हीई कमर्शियल व्हीकल्स(आयशर) एवं पैन आईआईटी की संयुक्त पहल एवं इंडसइंड बैंक में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना जीवन सुखमय बनाये।
पेन आई.आई.टी.के श्री योगेश भावसार द्वारा मु य अतिथि माननीय मंत्रीजी, एवं आयशर ऑटोमोटिव एवं इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधियों तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर मान. विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक, मो. युसुफ कुर्रेशी, अपर कलेक्अर नीतू माथुर, मु य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डी.के. मौर्य, एवं खेल विभाग के डॉ. विनोद प्रधान, संयुक्त संचालक श्री बीएस यादव, उप संचालक श्री जलज चतुर्वेदी, आरजीकेए प्रभारी एवं समस्त पत्रकारगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं गणमान्य नागरिक तथा सैकडो की सं या में युवा व खिलाड़ी उपस्थित रहे।