व्यापारियों ने कोर्ट रोड पर रोका यशोधरा का कााफिला

शिवपुरी। अतिक्रमण का भयानक दंश झेल रहे कोर्ट रोड की व्यापारियों ने शिवपुरी की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की कैबीनेट मंत्री का काफिला जब कोर्ट रोड से गुजर रहा था उसे रोक लिया और व्यापािरयों ने एक कहा कि अतिक्रमण अभियान मेंं हमारी कोई सुन नही रहा है। हमारे वैध निर्मार्णो का तोड़ा जा रहा है। 

जैसा कि विदित है कि आज शहर में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कई कार्यक्रम थे, वे ईदगाह से कम्युनिटी हॉल की ओर जा रहीं थीं। यशोधरा राजे सिंधिया की कार जब कोर्ट रोड़ पर पहुंची तो वहां दुकानदार एकत्रित होकर उनकी गाड़ी के पास पहुंच गए तथा उन्होंने रोते हुए अपनी फरियाद यशोधरा राजे को सुनाई। 

इनमें कैलाश बस्ते वाले, प्रकाश सिसौदिया आदि व्यापारी थे जिन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा पूरा निर्माण कार्य ढहा दिया गया है और हमें सडक़ों पर भीख मांगने की स्थिति में ला खड़ा किया है। ना कोई कहने वाला और न कोई सुनने वाला है। इस पर यशोधरा राजे ने उनसे कहा कि वह मेरे कार्यालय में आयें और उनकी समस्या का समाधान होगा। 

सर्किट हॉऊस में भी व्यापारियों ने अतिक्रमण के मामले में गुहार 
सर्किट हाउस में आज कोर्ट रोड़ के वे दुकानदार यशोधरा राजे सिंधिया से राहत पाने के लिए पहुंचे जिनके निर्माण कार्य अतिक्रमण विरोधी अभियान में टूटने की स्थिति में है। यहां मोहन गोयल और रीतेश जैन आदि व्यापारियों ने उनसे कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान में कोई उनका पक्ष सुनने को तैयार नहीं है। उनके पास वैधानिक रजिस्ट्रियां है और निर्माण संबंधी अनुमतियां है। इसके बाद भी उन्हें अतिक्रामक बताकर उनके निर्माण कार्य या तो तोड़ दिए गए हैं अथवा तोड़े जाने की तैयारी है। यशोधरा राजे ने उनकी बात सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनका पक्ष सुने बिना उनके निर्माण नहीं तोड़े जाएंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो नियमानुसार उन्हें मुआवजा अथवा अन्य स्थान पर जगह दी जाएगी। वह जमीन भी प्राईम लोकेशन पर होगी। यशोधरा राजे ने सीएमओ रणवीर कुमार और अपने निज सचिव राजेन्द्र शिवहरे को निर्देश दिया कि वह व्यापारियों की बातों को सुनकर उनका निराकरण करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!