
जानकारी के आनुसार राजबती झा पत्नी स्व बदामीलाल झा उम्र 45 बर्ष आपने अमोला स्थित प्रायमरी स्कूल की रेस्ट करा कर स्कूल के ग्राउंड मे खड़ी थी। तभी आरोपी राजकुमार शर्मा शराब के नशे मे धुत्त स्कूल के अंदर आया और शिक्षका से छेड़छाड़ करना शुरू कर दी ।
शिक्षिका चिल्लाई तो रामकुमार ने शिक्षका को गाली-गलौच करते हुए झाबुआ ट्रांसफर की धमकी देने लगा।
तो शिक्षका ने रामकुमार शर्मा को धक्का देकर आपने आपको बचाते हुऐ स्कूल से घर पहुची घटना की पूरी जानकारी शिक्षका ने आपने बेटे को बताई। बेटा अपनी माँ को लेकर अमोला थाने में पहुँचा। जहाँ पुलिस ने फरियादी टीचर की रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार शर्मा के खिलाफ धारा 294,354,323,506,के तहत मामला दर्ज कर लिया है।