सेवानिवृत्त हुए सब इंजीनियर रायजादा

शिवपुरी। जिले के जलसंसाधन महकमे के अंतर्गत मेड़ीखेड़ा अटल सागर डैम पर कार्यरत रहे सब इंजीनियर एसके रायजादा गतरोज सेवानिवृत हो गए।

39 साल की सेवा में कई जिलो में सेवा के दौरान उन्होंने नेतिक और सामाजिक मूल्यों से कभी समझोता नही किया। सभी के साथ परस्पर बेहतर काम करते हुए सेवा निवर्त होने पर उन्हें नगर के लोगो, मित्रो ने बेहतर कार्य को लेकर विदाई देते हुए शुभकामनाये दी।

श्री रायजादा अपने सरल और सुशीलपन के लिए जिले में सबके चहेते माने जाते रहे है।उनकी सेबानिबर्ति पर जलसंसाधन बिभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने शुभकामनाये दी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!