
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले बैराड के बस स्टेण्ड स्थित मनोज गुप्ता के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मनोज गुप्ता के ही नौकरों के साथ कई क्षेत्रीय लोगो को राउंडअप किया और पूछताछ की। इन्ही लोगो के बताए गए आधार पर शिवपुरी के से कुछ लोगो की धर पकड की है।
शिवपुरी में हुई कार्रवाई
इस घटनाक्रम के तार शिवपुरी से भी जुड रहे है। सूत्रों के अनुसार आज कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में कुछ लोगों को उठाया है। और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग इस डकैती कांड के मिले है और पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।
इनका कहना है
बैराड में हुई वारदात की जाँच में पुलिस जुटी हुई है। इस घटनाक्रम के बाद से ही पुलिस इस क्षेत्र में सक्रिय है। मैं खुद अभी बैराड क्षेत्र में ही हूँ। जल्द ही हम गुनहगारों तक पहुंच जाएंगे।
कमल सिंह मौर्य
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी