
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने पिछले 6 माह से लंबित कार्यकारिणी को शुक्रवार घोषित कर दिया। जिसमें अशोक खंडेलवाल, रामगोपाल चौधरी,तेजमल सांखला, लोकपाल लोधी, रामस्वरूप रिझारी, हेमंत ओझा, रिशिका अष्ठाना, मंजुला जैन को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
मंत्री पद पर कपिल जैन पत्ते वाले, शिवसिंह यादव, जगदीश रावत, पृथ्वीराज जादौन, डॉ रीता गुप्ता, लक्ष्मी जाटव, चंद्रकला यादव, शशिबाला परिहार को बनाया गया है। प्रचार मंत्री सरोज धाकड़, कोषाध्यक्ष रामेश्वर बिंदल, कार्यालय मंत्री देवेन्द्र श्रीवास्तव,सह कार्यालय मंत्री अमित भार्गव, मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा,व सह मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर को बनाया गया है।
फिर अटकी एक महामंत्री की नियुक्ति
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने महामंत्री पद पर जगराम सिंह यादव एवम ओमी गुरु को जि मेदारी सौंपी है। लेकिन महामंत्री के एक पद पर अब भी सुशील रघुवंशी नाम घोषित नहीं कर सके हैं। आरक्षित पद से भरे जाने वाले इस महामंत्री पद पर अब किसकी नियुक्ति और कब होगी यह देखने वाली बात होगी, लेकिन अब रस्साकशी बढेगी।
Social Plugin