मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता और शिवपुरी को जानो प्रतियोगिता कल

शिवपुरी।  म.प्र. की कला, संस्कृति, पर्यटन, साहित्य, संस्कृति एवं प्राचीन धरोहर के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु म.प्र. पर्यटन विकास निगम एवं स्कूली शिक्षा विभाग के सहयोग से 23 जुलाई 2016 को प्रात: 09 बजे से 11 बजे तक लिखित क्विज एवं दोपहर 02 से 04 बजे तक मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हेप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी में किया जाएगा। 

इस प्रतियोगिता में शासकीय एवं अशासकीय केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के कक्षा 09वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता की अंतिम तैयारियों की समीक्षा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ हेप्पीडेज स्कूल पहुंचकर की। 

मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता में कुल 68 टीमे भाग लेंगी। जिसमें जिले कुल 204 बच्चें भाग लेंगे। क्विज प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र पहुंचाने की व्यवस्था नायब तहसीलदार एवं रक्षित निरीक्षक सुभाषपुरा को सौंपी गई है। 
लिखित क्विंज में चयनित 6 श्रेष्ठ तीन मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। मल्टी मीडिया क्विंज प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम का चयन किया जाएगा। चयनित 3 प्रथम टीमों के विजेता अपने अभिभावकों के साथ म.प्र.पर्यटन के होटल में 2 रात्रि एवं 3 दिन मु त ठहर सकेंगे। 

जबकि 3 उपविजेता टीमें अपने अभिभावकों के साथ एक रात्रि एवं 2 दिन नि:शुल्क रूक सकेंगे और इन बच्चों को पुरस्कार भी प्रदाय किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को म.प्र. पर्यटन विकास निगम की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाएगे। 

हेप्पीडेज स्कूल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धन पुस्तके प्रदाय की जाएगी। मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के तत्काल बाद ‘शिवपुरी को जानिये’ एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता भी हेप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी में आयोजित होगी।

 जिसमें जिले के स्कूली छात्र-छात्राए जिले से संबंधित इतिहास, एतिहासिक एवं पर्यटक स्थल, संस्कृति, खेल, पुरातत्व और सांस्कृतिक गतिविधियों आदि से संबंधित प्रतियोगिता में भाग लें सकेगे।