शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षैत्र के नवाव सहाव रोड़ पर निवासरत एक महिला ने अपने ही पति पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने बाले नवाव सहाव रोड़ पर निवासरत महिला प्रियंका पाल पुत्री हरी सिंह पाल निवासी गुडागुडी का नाका ग्वालियर की शादी हरिजन थाना शिवपुरी में पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र पाल के साथ साथ 17 अप्रेल 2012 में बड़ी धूमधाम से सं पन्न हुई थी। शादी के बाद दोनो शिवपुरी में नबाव सहाव रोड़ पर हरिजन थाने के सरकारी क्वाटर में रह रहे थे।
महिला का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से शैलेन्द्र पाल अपनी रिश्तेदार की बीबी से अवैध संबंध बना रखे है जिसके चलते आरोपी आरक्षक द्वारा अपनी पत्नि प्रियंका को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा। जब प्रियंका ने दहेज लाने में असमर्थता दिखाई तो आरापी आरक्षक ने महिला की कुटाई कर दी। बात की शिकायत महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई। जहाँ पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 323,294,498ए. ताहि. एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।