शिवपुरी। आम तौर पर देखा गया है कि तेज हवा सा आंधी जब भी आती है और कोई जन हाानि नही होती है,तो उसे समान्य मान कर अनदेखी कर दिया जाता है चाहे वह आंधी अपनी ताकत से कई पुरानो पेड़ो को धरासाई कर दिया हो। तेज हवा और आंधी से गिरे अभी तक हजारो पेड़ो को या तो जनमानस काट कर घर ले जाता है या संबधित विभाग उसे काटकर रास्ता साफ कर देता है। लेकिन उसे पुन: जिंदा करने की किसी नही सोची। परन्तु शिवपुरी एसपी कुर्रेशी के दृढ संकल्प ने एक आंधी में जड से उखडे पेड को पुन: जीवित कर दिया इससे समाज को नई उम्मीद मिली है।
अभी कुछ दिन पूर्व शहर में चली आंधी से शहर में कई पेड धरासाई हो गए उनमें से एक आम का विशालकाय पेड एसपी शिवपुरी मों.युसूफ कुर्रेशी के निवास स्थान का भी था इस पेड की उम्र 15 साल बताई जा रही थी। पहले इसे नगरपालिका के हवाले करने की प्लानिंग थी।
लेकिन एसपी शिवपुरी ने इस पेड़ विशालकाय पेड़ को पुन: लगाने की सोच रखी और एसपी के निर्देश पर सूबेदार ने जमींदोज हुए पेड़ को अपने साथियों के साथ मिलकर जेसीबी से पहले गड्ढा खुदवाया और फिर उसकी शाखाओं को पास वाले पेड़ से रस्सियों से बांधकर लकड़ी के सहारे उस पेड को खड़ा कर दिया। अब हालात यह है कि खाद पानी बराबर मिलने से जहां इसमें नई कोंपलों के साथ बोर आने की शुरुआत हो गई है वहीं 14 वर्ष पुराने इस पेड को नया जीवन मिल गया है।
पहले तो यह पेड़ लग पाएगा कि नहीं यह सोचकर एक बार नगरपालिका से हटवाने का मन सूबेदार का बना पर तभी एस पी के पुन: गिरे पेड को लगाने के निर्देश के मद्देनजर वह इसे दोबारा लगाने की जद्दोजहद में जुट गए। और परिणाम ऐसा आया जिससे समाज को एक नई उ मीद और एक नई सोच मिली कि हमारे पुराखो द्वारा लगाए गए ऐसे तमाम पेड जो आंधी यहा तेज हवा में जड से उखड जाते है उनको हम पुन: जिंदा कर सकते है।
मृत मान चुके पेड़ को जिंदा देख खुशी मिली
बारिश और आंधी से जब यह पेड़ गिरा था तो मुझे बहुत दुख हुआ लेकिन सूबेदार ने इसे पुन: जीवित कर दिया । आम का यह वृक्ष फि र आकार लेने लगा है और इसमे नई कपोलो के आते ही मन में खुशी हुई कि किसी के द्वारा 15 साल पहले लगाया गया पेड फिर जिंदा हो गया ओर हम मृत मान चुके इस पेड का नया जीवन देने में सफल रहे।
मोहम्मद यूसुफ कुर्रेशी,एसपी शिवपुरी