शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते रोज एक नाबालिक लडक़ी को संदेही आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। फरियादी पिता ने संदेही के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रश्मि प्रजापति पुत्री सुरेन्द्र प्रजापति (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष निवासी लुधावली को बीते रोज देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत सन्देही आरोपी आशाराम जाटव निवासी गौशाला बहला-फुसलाकर भगा ले गया। फरियादी पिता ने आरोपी पर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी शौच के लिए गई हुई थी। तभी आरोपी आशाराम उसे बहला -फुसलाकर भगा ले गया। फरियादी पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin