
जानकारी के अनुसार ग्राम कूढोन में रहने वाला आरोपी लालाराम पाल विगत 14 जुलाई की रात्रि आठ बजे शराब के नशे में धुत्त होकर गांव में आया जहां उसने गांव में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जिससे गांव वाले काफी परेशान हो गए और उसकी शिकायत उसके परिजनों से की।
जैसे ही वह घर में पहुंचा तो उसके चाचा तो बाबूलाल पाल ने उसके डांटा जिस पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ भी अभद्रता की और घर में बंधी भैंस को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने बाबूलाल की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ धारा 452, 323, 425, 429, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।