यशोधरा सहित कांग्रेसी पहुंचे ईदगाह पर,मुस्लिम भाईयों को दी शुभकामनायें

शिवपुरी। ईद के पवित्र त्यौहार पर मुस्लिम भाईयों को शुभकामनायें देने प्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज सुबह ईदगाह पहुंची जहां बड़ी सं या में मुस्लिम भाई नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए थे। 

इस अवसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, भानू दुबे,हरिओम राठौर, मनीष गर्ग मंजू, अभिषेक शर्मा, अरूण पंडित, बलबीर यादव, दिलीप मुदगल,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, वैजनाथ सिंह यादव, सिद्धार्थ लढ़ा,वासिद अली, इब्राहिम खां, खलील खांन, राकेश गुप्ता, केएल राय, विजय शर्मा, हरवीर सिंह रघुवंशी, यशवंत जैन, अजय गुप्ता, महेश श्रीवास्तव सहित कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता बड़ी सं या में उपस्थित थे। 

ईदगाह पर सुबह 9:30 बजे के बाद जब यशोधरा राजे और अन्य नेतागण पहुंचे तो मुस्लिम भाई उस समय नमाज अदा करने की तैयारी कर रहे थे। नमाज शहरकाजी कुतुबुद्दीन साहब ने अदा करबाई। लगभग 10:10 बजे जैसे ही नमाज संपन्न हुई वैसे ही मुस्लिम भाईयों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। यशोधरा राजे ने हाथ जोडक़र मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनायें दी। 

इस अवसर पर मुस्लिम बन्धुओं ने उन्हें सिमयैया खाने की दावत दी। कांग्रेस नेताओं ने मुस्लिम बन्धुओं को गले लगकर शुभकामनायें दी। नमाज और शुभकामनाओं के बाद मुस्लिम बन्धुओं ने खैरात बांटी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!