शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षैत्र के एक मंदिर से असमाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को चोरी कर ले गये। जिससे खनियाधाना में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस मामले की जॉच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार जिले के खनियाधाना थाना क्षैत्र के मरीया तालाब क्षैत्र में स्थिति शंकरजी के मंदिर से असमाजिक तत्वों ने मूर्ति को चोरी कर लिया। मंदिर में पुजारी जब शाम को पूजा करने पहुॅचा तो बहॉ मूर्ति नही मिली। जिसकी सूचना पुजारी ने स्थनीय निवासीयों को दी। जिससे स्थानीय निवासीयों ने मंदिर प्रांगण में हंगामा कर दिया। इस मूर्ति काण्ड को लेकर खनियाधाना में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।
बताया गया है कि यह क्षैत्र असमाजिक तत्वों का अड्डा है। यहॉ हमेशा शरावियों का जमावाड़ा लगा रहता है। यह मूर्ति फत्थर की थी। जिसे संभत: उपद्रवियों ने चोरी किया है। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।
Social Plugin