
जानकारी के अनुसार दिनारा निवासी महिला रूपबति जाटव परिवर्तित नाम उम्र 60 बर्ष बीते रोज की सुवह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए ग्राम दबरा के सहरिया वाले डेरा दबरा चक की पहाड़ी पर गई हुई थी। तभी वहा पर पहले से गाय चरा रहा आरोपी चंदनसिंह यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी पुनावली खिरिया थाना दिनारा ने महिला को अकेला देख दुष्कर्म कर डाला
महिला ने मंगलवार को पति घर पर नही होने से दिनारा थाने में शिकायत दर्ज नही कराई वुधवार को पति जब घर आया तो महिला ने सारी बात पति से कह दी। महिला ने पति के साथ दिनारा थाने में आकर उपरोक्त घटना की शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।