शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील के ग्राम पचावला में पूर्व में पटवारी पे लगाये गए आरोंपों के चलते उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। आज ग्रामवासियों ने जन-सुनवाई में उन पर लगे झूठे भृष्टाचार के आरोपों को गलत बताया है।
जानकारी के अनुसार पचावला-संगेश्वर के मौजा पटवारी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को गांव के सरपंच गोविन्द सिंह दांगी ने भृष्टाचार जैसे आरोप लगाकर पटवारी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को उनके पद से हटवा दिया था। आज ग्रामवासियों ने जन सुनवाई में आवेदन लगया है और उसमें लिखा कि पटवारी लगाये गये सभी आरोप झूठे एवं वेबुनियादी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरपंच ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें गलत फसाया है। अत: सरपंच की झूठी शिकायत को निरस्त कर उसी के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायें।
इस बात से शिवपुरी कलेक्टर भडक़ गये और तत्काल प्रभाव से पटवारी की सेवा समाप्ति की ग्रामीणों को धमकी दे डाली। ग्रामीण मायूस होकर जनसुनवाई से उल्टे पैर लौट गये।
Social Plugin