ट्रक पलटा: 50 बकरों की मौत

शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बडौदी में बीती शाम एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रक पलट गया जिससे उसमें भरे 50 बकरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, पशुक्रूरता अधि. 1960 की धारा 11 एवं 66/192 मोटरयान अधि. के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार चालक देवेन्द्र धाकड़ पुत्र चंपालाल धाकड़ निवासी करई सुरवाया ट्रक में बकरे भरकर इन्दौर जा रहा था तभी बड़ौदी के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचपी 9398 अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिससे उसमें भरे बकरों की मौत हो गई। इस बात की सूचना लगते ही तत्काल कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां ट्रक को जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!