शहर के शिवा नगर में घर में घुसा मगरमच्छ

शिवपुरी। शहर के फिजीकल चौकी क्षैत्र के शिवानगर कॉलोनी में बीती रात्री एक मगर का बच्चा घर में घुस गया जिससे कॉलोनी में हड्डकंप की स्थिति निर्मित हो गई। कॉलोनी के लोगो ने उक्त बात की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार बीति रात्रि लगभग 11 बजे बीईओ रोहणी अवस्थी के घर के बाहर एक 4 फुट का मगर दिखाई दिया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने वन विभाग को दी। जब तक वन विभाग की टीम आ पाती मगर रोहणी अवस्थी के घर में घुस गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुॅच कर रेस्क्यू कर मगर के 4 फिट के बच्चे को लेकर गई। तब कही कॉलोनी बासियों ने राहत की सांस ली।

शहर में मगर के आ जाने की यह पहली घटना नही है। इससे पहले भी मगर घरों में घुस गये है। वन प्रबंधन के अनुसार निचले इलाकों में कॉॅलोनियों के बन जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है।