उज्जवला योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री की अनूठी पहल:राजे

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उज्जवला योजना अनूठी पहल है जिससे महिलाओं के घरेलू जीवन स्तर में निश्चित रूप से सुधार आयेगा। उक्त बात प्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मानस भवन में उज्जवला योजना के शुभारंभ समारोह में मु य अतिथि की हैसियत से कहीं। 

इस योजना के तहत गैस कनेक्शन से वंचित महिलाओं को नि:शुल्क रूप से गैसे कनेक्शन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में यशोधरा राजे सिंधिया ने मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। इस अवसर पर मात्र 1600 रूपए शुल्क पर गरीब महिलाओं को भरा हुआ गैस सिलेण्डर, रेग्युलेटर और गैस चूल्हा सहित गैस कनेक्शन प्रदान किये। 

इस राशि को लोन पर दिए जाने का भी प्रावधान है। समारोह में विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे, एडीएम श्रीमती नीतू माथुर सहित इण्डियन ऑइल कॉरपोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

शिवपुरी में मात्र 25 प्रतिशत आबादी के पास है गैस कनेक्शन  
इसके पूर्व इण्डियन ऑइल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार शिवपुरी जिले में चार लाख परिवार है। जिनमें से मात्र 96 हजार (25 प्रतिशत) के पास गैस कनेक्शन है। 

इससे स्पष्ट है कि शिवपुरी के तीन चौथाई परिवार गैस कनेक्शन का उपयोग नहीं करते और चूल्हे से खाना पकाते हैं। जबकि चूल्हे से एक समय का खाना पकाने में चार सौ सिगरेट पीने के बराबर धुंआ शरीर में जाता है और स्वास्थ को नुकसान पहुंचाता है। 

इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना का शुभारंभ किया है ताकि वंचितों को लाभ मिल सके। इस योजना के तहत पात्र परिवार 2011 की जनसं या के हिसाब से तय किए गए हैं। 

यशोधरा राजे ने महिलाओं से पूछा प्रधान मंत्री का नाम 
उज्जवला योजना के शुभारंभ समारोह में यशोधरा राजे ने वहां उपस्थित महिलाओं से पूछा कि वह बतायें देश के प्रधानमंत्री कौन है। इस पर चारों ओर से महिलाओं की आवाज गूंजने लगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। 

इस पर मुस्कराते हुए यशोधरा राजे ने कहा कि साफ है मोदी कितने लोकप्रिय है। इससे उत्साहित यशोधरा राजे ने फिर सवाल किया कि वह किस दल से है तो जवाब आया वह भाजपा के हैं।  फिर पूछा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह क्या है तो फिर महिलाओं की हॉल गुंजाती आवाज आई कि कमल का फूल है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!