फिर रूका सिंध जलावर्धन योजना का काम

शिवपुरी। शहर वासियों को सिंध का पानी पिलाने वाली योजना सिंध जलावर्धन योजना में अडंगे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फोरेस्ट के अडंगे के बाद अब नेशनल हाईवे ने भी अड़चन खड़ी कर दी है। इस कारण बालाजीधाम और खूबत घाटी के बीच चल रहा खुदाई का कार्य पिछले तीन दिन से रूका पड़ा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल पार्क क्षेत्र से सतनवाड़ा तक खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। अब सिर्फ पाईप लाईन डालने का काम बांकी बचा है। काम कर रहे एक ठेकेदार ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो दो माह के भीतर सतनवाड़ा में सिंध का पानी आ जाएगा। 

सतनवाड़ा से शिवपुरी तक पाईप लाईन डालने के लिए जैसे ही कार्य बालाजी धाम के सामने से खूबत घाटी तक प्रारंभ किया गया वैसे ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने यह कहकर काम रूकबा दिया कि उक्त जमीन का फोर लाईन के लिए अधिगृहण कर लिया गया है। 

इसलिए इसमें आप खुदाई और पाईप लाईन नहीं डाल सकते। इसकी सूचना ठेकेदार ने जिला प्रशासन को दे दी हैं और उसके अनुसार कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गतिरोध सुलझा लिया जाएगा। लेकिन फिलहाल तो काम रूका पड़ा है।