
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं कोलारस विधायक रामसिंह यादव, करैरा विधायक शकुंतला खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पूर्व विधायकगण एवं जिले भर के तमाम जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहेंगे।
म.प्र. पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संघ के संकल्प के तहत समूचे प्रदेश में पौधा रोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसीक्रम में शिवपुरी में भी पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 31 के पटेल नगर पार्क में 31 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मु य आतिथ्य में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत 101 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण उक्त पार्क में किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने जिले भर के तमाम जनप्रतिनिधियों समासेवियों, पत्रकारगणों एवं आम जन से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के पौधा रोपण कार्यक्रम को सफल बनायें।