
जानकारी के अनुसार बीते रोज सांयकाल के समय शारदा साल्वेंट फैक्ट्री से कार्य कर अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एम 9016 से लौट रहे, हेमन्त शर्मा पुत्र कमरलाल शर्मा जब अपने घर जा रहा था तभी सेसई बस स्टेंड के पास कोलारस की तरफ से तेज र तार से आ रही सफारी क्रमांक एमपी 33 सी 2440 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी।
जिससे बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरो की मदद से तत्काल घायल हेमन्त शर्मा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।