शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंर्तगत देहरदा चौराहे पर एक युवक अपने खेत पर अपनों पुत्रों के साथ बैठे थे। इसी बीच कुछ लोग ट्रेक्टर भरकर आये और उनके साथ जमीन जोतने को लेकर विवाद करने लगे और गाली गलौच भी करने लगे। फरियादी ने लुकवासा चौकी में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।
जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी अन्तर्गत 21 जुलाई को भगवत सिंह पुत्र मानसिंह रघुवंशी निवासी लुकवासा अपने देहरदा चौराहा स्थित अपने खेत पर अपने पुत्रो के साथ बैठे थे। तभी जीतेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बगरौध तह. सिंरोज अपने साथियो के साथ ट्रेक्टर भरकर आये और गाली गलोंच करने लगे जब फरियादी ने गाली देने की बजह पूछी तो कहा ये जगह हमारी है, इसे खाली कर दो।
जब गालियो का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद फरियादी ने लुकवासा चौकी पर जाकर अपने साथ हुई घटना सुनाई। फरियादी की शिकायत पर जितेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ 294,506बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin