बैरियल पर बसूली: ट्रक चालक से मांगे रूपये, नही दिये तो घंटों खड़ा किया

शिवपुरी। जिले के तेदुआ कोटा झांसी हाइवे पर स्थित कोटानामा बैरियर पर अवैध बसूली का सिलसिला जारी है। पूर्व में बसूली के फेर में एक युवक अपनी जान गवा चुका है। उस मामले में एक पुलिस कर्मी सहित बैरियर के स्टाफ पर मामला दर्ज हुआ। जिसकी जांच अभी जारी है। ऐसा ही एक घटनाक्रम की शिकायत एक ट्रक चालक ने पुलिस सहित परिवहन विभाग से की है। 

ट्रक मालिक डि पल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 7007 नीमच से लहसुन और मैथी भरकर कानपुर के लिए जा रहा था। जिसे अण्डरलोड होने के बाबजूद भी बैरियर पर खड़े स्टाफ ने ट्रक को रोक लिया और मेरे ड्रायवर बल्लो से 3 हजार रूपए की मांग की। 

जब ड्रायवर ने मुझ से संपर्क साधा तो मैने रूपए देने से इन्कार कर दिया। जिससे बैरियर स्टाफ ने ट्रक को दो घंटे तक वहां खड़ा कर रखा। जब यह मामला मीडिया के माध्यम वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो स्टाफ ने ट्रक को छोड़ दिया।