शिवपुरी। शनिवार को जब नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को पुलिस कोर्ट से जेल लेकर जा रही थी। तब वहां पर भाजपा के कई पार्षद और नेता भी खड़े नजर आए। खबर है कि मुन्नालाल कुशवाह को जेल तक छोडक़र आने वालों भाजपा के इन नेताओं को अब कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
हालांकि नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे किसी भी प्रकार के नोटिस दिए जाने पर अनभिज्ञता जता रहे हैं, लेकिन भाजपा हलकों में नोटिस को लेकर जो चर्चा है उसमें इन नेताओं से पूछा गया है कि आखिर वह जेल क्यों गए थे।