अध्यापकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। शिक्षा विभाग में संविलियन और पुरूष स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर आंदोलित अध्यापकों ने मु यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एस.डी.एम कार्यालय पहुॅच का  नायब तहसीलदार नरेन्द्र कुमार जैन को राज्य अध्यापक संघ ने ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग में संविलियन, पुरूष स्थानांतरण नीति लागू करने, विसंगति रहित गणना पत्रक शीघ्र जारी करने, अध्यापक संवर्ग को चाइल्ड केयर लीव का लाभ देने, अनुग्रह राशि, पेंशन, ग्रेज्युटी तथा बीमा का लाभ देते हुये अनुकंपा नियुक्ति को सरल बनाने की मांग की है। 

ज्ञापन में रामकृष्ण रघुवंशी, राजकुमार सरैया, प्रदीप अवस्थी, यादवेन्द्र चौधरी, अरविन्द सरैया, बिपिन पचौरी, राजबिहारी शर्मा, लक्ष्मीनारायण कोली, मुनेश रघुवंशी, रिजबाना खांन, बीना गोलिया, अतुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।