
जानकारी के अनुसार आज सुबह मारोरा-खालसा गाँव के लाखन पुत्र जयेन्र्द धाकड़ उम्र 27 वर्ष सुबह के समय गाँव से निकली बिजली की लाइन में से बांस के डण्डे में तार बींधा कर आटाचक्की के लिए तार डाल रहा था ।
तभी अचानक बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई बैराड पुलिस ने मर्ग की कायमी कर प्रकरण जांच में ले लिया है।