शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आमोलपठा में एक युवती के साथ जामुन तोडने के एवज में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की माँग कर दी। युवती ने रोका तो आरोपी ने अश£ील हरकतें कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के आमोलपठा गॉव में बीते रोज एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अनीता पुत्री कैलाश लोधी उम्र 18 वर्ष निवासी आमोलपठा (परिवर्तित नाम) के साथ उस समय अश्लील छेड़छाड़ कर दी जब वह आरोपी के जामुन के पेड़ से जामुन के फल तोडऩे गई। फरियादी युवती ने बताया है आरोपी मेहरबान लोधी ने उससे जामुन के एवज में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। जब विरोध किया तो आरोपी ने फरियादी के साथ अश£ील हरकतें कर दीं।
युवती ने अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की और आरोपी के चंगुल से छूटकर वह अपने घर गई और अपने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया परिजनों के साथ युवती अमोला थाने गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin