
जानकारी के अनुसार संतुष्टि कॉलोनी के पास रामस्टील के पीछे की कॉलोनी में सीवर लाईन का कार्य एक डेढ माह पूर्व पूर्ण हो गया था, लेकिन ठेकेदार ने खोदे गए गड्डों का भराव नहीं कराया। कॉलोनी में काली मिट्टी है। जिसके कारण खोदी गई सडक़ वर्षा काल में पूर्ण रूप से ध्वस्त होकर दलदल तथा कीचड़ में तब्दील हो गई है।
सडक़ पर बहुत बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं। जिसमें बरसात में पानी भरा रहता है और इन गड्डों में से जब दो पहिया वाहन गुजरते हैं तो सडक़ धसक जाती है। जिससे कई वाहन चालक बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं तथा स्थिति इतनी विकट है कि कभी भी जनहानि हो सकती है।
स्थानीय नागरिकों ने 28 जून को कलेक्टर को जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज स्थिति इतनी भयंकर है कि प्रतिदिन दुर्घटनायें हो रही हैं। नागरिकों का कहना है कि इस सिलसिले में जब ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह कार्य उसने पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर लिया है। इसलिए उससे नहीं बल्कि मु य ठेकेदार जैन एण्ड राय कंपनी से बात करो, लेकिन ठेकेदार बात करने को तैयार नहीं है।