बीए की परीक्षा में 7 मुन्नाभाई पकड़े

शिवपुरी। जिले के करैरा तहसील अंर्तगत जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा संचालित बी ए द्वित्तीय सेमेस्टर की परीक्षा में शासकीय महाविद्यालय के केन्द्राध्यक्ष ने 7 छात्रों को नकल करते हुए दवौच लिया। जिनपर नकल के प्रकरण बनाये गये।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे से जीवाजी विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय सेमेस्टर का आधार पाठ्यक्रम का पेपर था जिसमें केन्द्राध्यक्ष करैरा डॉ एलएल बंसल ने सात मुन्नाभाईयों को अनुचित सामाग्री का उपयोग करते हुए नकल करते समय दबौच लिया जिस पर डॉ एल एस बंसल ने प्रकरण बनाकर विश्वविद्यालय को भेज दिये।

बताया गया है कि 19 जुलाई से 8 अगस्त तक संचालित परीक्षा में 388 छात्र परीक्षा दे रहे है। उनमें करेरा शासकीय महाविद्यालय, अशासकीय  महामण्डलेश्वर व् असंस्थागत छात्र परीक्षा दे रहे है। पकडे गए नकलचियों में 2 शासकीय महाविद्यालय के, 1 महामण्डलेश्वर, 3 असंस्थागत व् एक भूतपूर्व छात्र है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!