शिवपुरी। फिजीकल चौकी के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थल भदैया कुण्ड पर आज दोपहर एक डायल 100 चालक की लापरवाही से एक 15 वर्षीय बालिका घायल हो गई। जिसे डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वंशिका मिश्रा नाम की यह बालिका अपनी स्कूटी से माँ के साथ भदैया कुण्ड घूमने आई थी, तभी जब वह अपनी स्कूटी के पास खड़ी थी उस समय डायल 100 क्रमांक एमपी 04 टीए 6653 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पैर पर गाड़ी चड़ा दी, जिससे उसका पैर बुरी तरह चोटिल हो गया।
हड़बड़ाए डायल 100 स्टाफ ने घायल बालिका को अपनी गाड़ी से ही जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। मामले का दुर्भाग्य पूर्ण पहलू यह है कि चालक की लापरवाही के उक्त मामले पर डायल 100 का स्टाफ पर्देदारी करता हुआ नजर आया, जिसकी वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी भत्र्सना करते हुए देखे गए।
Social Plugin