द्रोपती आत्महत्या मामले में रिश्तेदारों पर दर्ज हुआ मामला

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अहेरा में विगत माह द्रोपती आदिवासी द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके दो रिश्तेदारों पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। 

जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी रामप्यारी आदिवासी और उसके पुत्र रामेन्द्र आदिवासी ने मृतिका को उनकी पुत्री के गायब होने के बाद उसे प्रताडि़त किया था। जिस कारण उसने जंगल में जाकर फांसी लगा ली थी। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून को मृतिका द्रोपती आदिवासी अपने रिश्तेदार रामप्यारी की पुत्री प्रयागवती और सीता बती के साथ घर से कहीं चली गई थी। 

इसी दोरान प्रयागबती दोनों को छोडक़र कहीं चली गई जब मृतिका और सीताबती को प्रयागवती नहीं मिली तो वह वापस अपने घर आ गई जहां प्रयागवती की माँ रामप्यारी और भाई रामेन्द्र ने मृतिका से उसकी बहिन के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। 

इसी बात को लेकर दोनों माँ बेटे ने मृतिका को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसने जंगल में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने उस समय मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू की।