
कार्यक्रम को संवोधित करते हुए एसपी कुरैशी ने कहा कि पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है पुलिस से डरने की जरूरत नही है। जनसंबाद कार्यक्रम मैं लुकवासा गाँव के आस पास के गणमान्य लोगो ने की शिरकत।
एसपी ने ग्रामीण लोगो की हर समस्या को गंभीरता से सुनते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल एक्सन लेने के निर्देश दिये। वही कांग्रेस नेता सिरनाम सिंह जी द्वारा लुकवासा मैं रात को गस्त के समय निहत्थे पुलिस कर्मियों को हथियार मुहैया करने की मांग एवं पुलिस बिभाग के लिये भवन बनबाने की मांग एसपी से जनसंवाद में रखी। जिस पर एसपी ने एसडीओपी कोलारस को कार्यवाही के लिए आदेशित किया ।