शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के कोलारस तहसील तैदुआ थाना क्षैत्र के ग्राम खरई में आज सुबह गैस वेल्डिंग की दुकान पर बैल्डिंग करते समय अचानक गैस की टंकी फट जाने से दौ लोग झुलस गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार तैदुआ थाना क्षैत्र के खरई के पास मुकेश पुत्र मदन लाल पाल उम्र 26 निवासी बादलार थाना तेंदुआ अपनी पानी के रेग्यूलेटर की होस पाइप पर गैस वेल्डिंग कराने शाहिद खॉन पुत्र भूरे खॉन निवासी शिवपुरी की दुकान पर पहुॅचा।
शाहिद ाॉन बैल्डिंग करते समय अचानक से गैसय की टंकी फट गई। जिससे दौनो युवक घायल हो गये। घायलो की सूचना डायल 100 को दी गई। जिसने मौके पर पहुॅच कर दौनो घायल युवको को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । जहॉ दौनो की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।