शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर रविवार रात शमसाबाद से आलू भरकर हुवली जा रहे एक ट्रक को चालक सहित अगवा कर लिया गया आरोपी ट्रक को लेकर जब 18वीं बटालियन के पास हाइवे से चिटौरा विनैगा आश्रम जाने वाले मार्ग पर लेकर भागने की फिराक में थाए तभी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।
जिससे ट्रक के साथ अगवा चालक व आरोपी इस हादसे में घायल हो गए जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया।
एमपी 09 एचएच 7618 का चालक कल्ला जब ट्रक को लेकर एबी रोड से गुजर रहा था, तभी छोटू रावत ने उसे अगवा कर लिया और ट्रक को लेकर भागने लगा, जिसके बाद ट्रक पलट गया और वे दोनों घायल हो गए।
थाना प्रभारी जयसिंह यादव का कहना है कि कल्ला और छोटू रावत दोनों ही दोस्त हैं और इन्होंने शराब पी और इसके बाद कल्ला ने छोटू रावत को ट्रक चलाने के लिए दे दिया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया कट्टे के बल पर अगवा करने की बात आई थी, लेकिन घटनास्थल से कोई कट्टा भी नहीं मिला हैए जिससे लगता है कि अगवा करने की कहानी झूठी है