शिवपुरी। मानसून की आहट से पहले ड्रेनेज के लिए अहम नालों पर अतिक्रमण की नापजोख करने निकले नगरपालिका अमले ने सोमवार को पहले ही दिन 50 अतिक्रमणकारी चिन्हित कर लिए। नापजोख के दौरान सबसे अधिक अतिक्रमण ठंडी सडक़ नाले पर मिला।
यहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष गोयल आयुर्वेदिक फर्म के मालिक राजेंद्र गोयल द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह एक होटल समेत 50 मकानों का निर्माण भी अतिक्रमण की जद में आया है। नपा अफसरों का कहना है कि तीन दिन में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर हटाने के लिए 5 दिन की डेडलाइन देंगे। न हटाने पर मदाखलत अमला ये कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि रियासतकाल में बने नालों पर अतिक्रमण को लेकर अभय जैन ने एनजीटी में शिकायत की थी। एनजीटी ने नगरपालिका को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। अभय जैन ने इस मामले में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मीडिया से इस मामले में सहयोग की अपेक्षा की। मीडिया ने इस मुद्दे को गंभीरता से प्रकाशित किया था।
कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे ने नपा सीएमओ रणवीर कुमार को आदेश दिए। सोमवार को आनन-फानन में सीएमओ ने ठंडी सडक़ नाले से अतिक्रमण की नापजोख के लिए अमले को भेजा। नपा के आर आई पूरन कुशवाह, एई आरडी शर्मा और सब इंजीनियर लवली शर्मा ने 60 फीट चौड़े नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानें और मकानों की नापजोख की।
बुधवार तक जारी रहेगी नापजोख
मंगलवार को नपा अफसर यादव होटल से पुरानी शिवपुरी नाले का सर्वे कराएगी। इसी तरह बुधवार को नपा पुरानी विष्णु मंदिर नाले पर बनाए गए अवैध निर्माण की नापजोख करेंगे।
नाई की बगिया से दुर्गा मठ तक अतिक्रमण
नपा ने सोमवार को ठंडी सडक़ए,, नाई की बगिया और दुर्गा मठ के नाले पर अतिक्रमण चिन्हित किया। दुर्गा मठ के पास के नाले पर कुछ लोगों द्वारा सीमेंट के पिलर बना लिए गए हैं। इसी तरह महावीर नगर में भी नाले पर 7 फीट अतिक्रमण कर मकान बना दिया गया है।
इन नालों की नहीं ली सुध
नगरपालिका को शहर के सभी नालों पर बने मकानों और दुकानों का अतिक्रमण हटाना है। लेकिन न तो जल मंदिर रोड पर नाले पर बने दोनों साइड के कब्जे को हटाने की पहल हुई और न कमलागंज नाले पर बने मकान और गैरेज को हटाने का नोटिस दिया गया है। इसी तरह पोहरी वायपास स्थित पुराने टोलटैक्स से भी अतिक्रमण चिन्हित करने अमला मौके पर नहीं पहुंचा।