शिवपुरी। शहर में जलावर्धल योजना में लगातार आ रहे रोको से त्रस्त आम आदमी पार्टी शहर से भींख मांग कर सरकार की सद्बुद्वि के लिये यज्ञ करेगी। वाकई में यह बहुत शर्मनाक बात है कि अंचल के लिए पेयजल के रूप में जीवनदायनी मानी जाने वाली जलावर्धन परियोजना आज अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।
लेकिन अब हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगें, जलावर्धन योजना की पूर्णता को लेकर जल आन्दोलन शुरू से ही सक्रिय रही है जल आन्दोलन समिति के बैनर तले अब इस योजना की पूर्णता को लेकर नगर के 39 वार्डों में अभियान चलाकर धन संचय किया जाएगा जिसका उपयोग सरकार, मंत्री, विधायक व सांसद सहित अन्य अड़ंगा लगाने वालों को सद्बुद्घि आए इसके लिए यज्ञ किया जाएगा।
साथ ही एकत्रित धन को प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, प्र ाारी मंत्री कुसुम महेदेले, जिला प्रशासन को भेंट किया जाएगा, जनमानस की मेहनत की कमाई रूपी इस धन को भेंट कर इस योजना की पूर्णता की गुहार लगाई जाएगी।
उक्त बात कही प्रसिद्घ ज्योतिषविद् पं.पुरूषोत्तम तिवारी ने जो स्थानीय आगमन मैरिज हॉल में सोसाइटी फॉर पब्लिक इंटे्रस्ट द्वारा आयोजित जल आन्दोलन की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से जल आन्दोलन समिति के संयोजक एवं सोसाइटी फॉर पब्लिक इंटे्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने अपने संबोधन में जलावर्धन योजना की अपूर्णता को लेकर प्रदेश सरकार पर ठीकरा पड़ा।