शहीदों को याद करना भारत विकाश परिषद की प्रमुखता:डॉ गुप्ता

शिवपुरी। 1857 के स्तंत्रता संग्राम की बात चले और रानी लक्ष्मीबाई का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। वे अकेली ऐसी वीरांगना महिला थीं जिन्होंने लड़ते-लड़ते प्राण न्यौछावर कर दिए, परंतु अंग्रेजों की स्वाधीनता स्वीकार नहीं की आज हम उसी वीरांगना का बलिदान दिवस मना रहे हैं, उक्त बात वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने कही। 

वे किड्जी स्कूल में आयोजित रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद देश पर मर मिटने वालों को हमेशा करती आई है और आज रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर हम सब एकत्रित हुए हैं। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन, कोषाध्यक्ष पुनीत भांडावत सहित संरक्षक विपिन शर्मा, संरक्षक प्रहलाद भारती (विधायक), हेमंत ओझा, अतुल सिंह, सतीश शर्मा, रीतेश जैन रोमी, भानू बंसल, गणेश धाकड़, पुनीत गोयल, हृदेश गोयल, सुकेश मित्तल सहित महिला विंग्स से श्रीमती डॉ. रीता गुप्ता, अनीता सिंह आदि सदस्यगण मौजूद थे।