
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे ग्वालियर से भाग कर वहां पहुंचे थे और युवती के अपहरण का मामला महाराजपुरा थाने में दर्ज है। करैरा पुलिस ने उक्त जानकारी महाराजापुरा थाना पुलिस को दी। जो दोनों युवक युवती को लेने करैरा पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जुझाई के सरपंच बल्लू लोधी और अन्य ग्रामीण आज सुबह लगभग आठ बजे गांव में घूम रहे थे। जहां उन्हें एक खेत में एक युवक और युवती दिखे जो बीच खेतो में रोमांस में कर रहे थे। सरपंच ने उन्हें देखकर अपने साथियों को उन्हें पकडऩे के लिए कहा जहां ग्रामीणों ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की तो वह बात को टालते रहे।
इसके बाद सरपंच ने करैरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने ले आई जहां पुलिसे स ती से पेश तो युवती ने अपने आप को पदम खेरिया महाराजपुरा थाना ग्वालियर का बताया। जबकि युवक अपने आपको लहार का बता रहा था। उनसे पूछा गया तो दोनों ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व वहां से भागे थे और दोनों शादी करने की तैयारी में थे।