शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले भाउकांत लंबे पुत्र बलवंत केशव उम्र 68 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार-सोमवार की रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोडक़र घर में रखे 13 हजार कीमत का कैमरा चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
छात्रावास से कम्प्यूटर चोरी
कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा में स्थित अनुसूचित बालक छात्रावास से विगत दिवस कोई अज्ञात चोर ताला तोडक़र छात्रावास में रखे क प्यूटर को चोरी कर ले गया। छुट्टियां होने के कारण सभी छात्र अपने-अपने घर हैं कल जब छात्रावास अधीक्षक छात्रावास पहुंचे तो चोरी की जानकारी लगी।
चोरी की शिकायत मारकस सिंह मीणा पुत्र मंगल सिंह निवासी इंद्रा कॉलोनी ने कोतवाली में दर्ज कराई कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।